पीएलएफआई एरिया कमांडर सहित छह उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

City Post Live
  1. सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलफआई) के एरिया कमांडर हरसिंह सांडी उर्फ मोदी सहित छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। एसपी अजय लिंडा ने शनिवार को बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर नाथू सिंह मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अभियान के दौरान पूर्व से कई कांडों में वांछित पीएलएफआई के एरिया कमांडर मोदी उर्फ हरसिंह सांडी पुर्ती उर्फ आकाश सांडी पुर्ती उर्फ सुखराम सांडी पुर्ती,डॉन बोस्को सांडी पुर्ती,बिरसा सांडी पुर्ती,जॉनी बोदरा, सुशील हुनी पुर्ती उर्फ नाकी हुनी पुर्ती और ददुवा पुर्ती शामिल है। इनके पास से एक पीस दो नाली बन्दूक, एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा,31जिन्दा कारतुस, सात मोबाइल फोन, प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के लेवी मांगने के पर्चे एवं चंदा रसीद सहित अन्य सामान बरामद की गई है।

एसपी ने कहा कि पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर मोदी उर्फ हरसिंह सांडी पुर्ती उर्फ आकाश सांडी पुर्ती उर्फ सुखराम सांडी पुर्ती एवं उसके अन्य दस्ता सदस्यों के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, आगजनी, पुलिस पार्टी पर हमला एवं अन्य नक्सली घटनाओं से संबंधित 31 कांड दर्ज हैं। इसमें चाईबासा जिले में 28 कांड और खूंटी जिला में तीन कांड दर्ज है। इसके खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा था। इनके खिलाफ टेबो थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

छापेमारी टीम में एसडीपीओ थानु सिंह मीणा, चक्रधरपुर पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार, सोनुवा थाना प्रभारी सोहन लाल, बंदगांव थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा, दीपक क्रिएसन, पुसिल अधिकारी राहुल कुमार राम, विवेक पाल, सुशील कुमार रामदेव कुमार, पिंटु सहित सीआरपीएफ टीम के जवान शामिल थे।

Share This Article