महिला के खाते से उड़ाए छह लाख रुपये, नामजद मामला दर्ज

City Post Live

महिला के खाते से उड़ाए छह लाख रुपये, नामजद मामला दर्ज

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: अनुमंडल क्षेत्र के बिलासपुर गांव निवासी सुषमा देवी ने थाना व साइबर थाना के चक्कर काटकर हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार को आवेदन देकर दो नामजद लोगों को आरोपित करते हुए बताया कि उनके एसबीआई बैंक खाते से एटीएम के माध्यम कई किस्तों में 6 लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए गए। उन्होंने इस संबंंध में स्थानीय बैंक, थाना व साइबर थाना मेदिनीनगर के चक्कर काटने व प्राथमिकी न लेने की भी शिकायत की है। एसडीपीओ ने शिकायत को हैदरनगर थाना को कार्रवाई करने को अग्रसारित किया है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद ने मामला दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी एएसआई एसके मिश्रा को दे दी है। भुक्तभोगी ने इस मामले में काजीनगर गांव निवासी विजय राम व गुड्डू पासवान को नामजद आरोपित किया है। आवेदिका ने अपने आवेदन में बताया कि उन्हें धन निकाले जाने की जानकारी तब मिली, जब 10 जून को स्थानीय ग्राहक सेवा केंद्र में पैसा निकालने गई तो पता चला कि उनके खाते में मात्र 82 हजार रुपये ही बचे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपित विजय राम, रिश्ते में फूूफा लगने की वजह से उनको अपनी पासबुक, एटीएम व मोबाइल के साथ नया एटीएम निर्गत फॉर्म पर हस्ताक्षर करके पूर्ण विश्वास में दे दिया। भुक्तभोगी ने दोषी पर समुचित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article