बच्चा चोरी की अफवाह में बुजुर्ग को पीट कर मारने के आरोप में दो महिला समेत छह गिरफ्तार

City Post Live

बच्चा चोरी की अफवाह में बुजुर्ग को पीट कर मारने के आरोप में दो महिला समेत छह गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, साहेबगंज: झारखंड में साहेबगंज की पुलिस ने बच्चा चोरी की अफवाह में एक बुजुर्ग को पीट कर मार देने के आरोप में दो महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दन ने बताया है कि यह घटना सामने आने के बाद पुलिस भीड़ में शामिल लोगों का पहचान कर गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी थी। जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम धनवा पहाड़िया उर्फ सोमड़ा पहाड़िया , मोती पहाड़िया , नरेश पहाड़िया , बड़ा मरगा पहाड़िया , बुधनी पहाड़िन और सोनी पहाड़िन हैं।सभी लोग मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बीजकहानी पहाड़ इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती है। गौरतलब है कि बीते 18 सितंबर बीजकहानी पहाड़ पर बच्चा चोरी की अफवाह में ग्रामीणों की भीड़ ने बुजुर्ग को कब्जे में ले लिया और निर्मम तरीके से पिटाई कर डाली। हालांकि स्थानीय मुखिया मौके पर बीच बचाव करने पहुंचे, लेकिन बुजुर्ग को बचाया नहीं जा सका। इस घटना की जानकारी मिलने पर एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन के साथ लोगों को हिदायत दी कि कोई गैरकानूनी काम न करें। साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की। जबकि वह बुजुर्ग मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाकों में भीख मांगने के साथ पहाड़ से कभी चिरैईता और जंगली कंदमूल, ओल लाकर भी बेचा करता था।

Share This Article