खेत में छुपाकर रखे गए छह सुतली बम बरामद, दहशत में लोग
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़/रांची: रामगढ़ जिले के मांडू थाना पुलिस ने खेत में छुपा कर रखे गए छह सुतली बम को बरामद किया है। इसके अलावा बम बनाने का सामान और औजार भी भारी मात्रा में बरामद किया गया है। सुतली बम को बोरे में छुपा कर खेत में रखा गया था। मांडू थाना क्षेत्र के पतरारंगी गांव के खेत में अपराधियों के द्वारा 6 सुतली बम और भारी मात्रा में बम बनाने के सामान और औजार छिपाकर रखे गए थे। जिसे शनिवार को रामगढ़ पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। इस घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपराधियों द्वारा सुतली बम बनाया जा रहा था जिसे खेत में छुपा कर रखा गया था। लेकिन समय रहते बम को बरामद कर लिया गया। मांडू थाना के इंस्पेक्टर हरि नंदन प्रसाद पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर किन अपराधियों के द्वारा सुतली बम बनाकर खेत में छुपाया गया था। अपराधियों का उद्देश्य क्या था और अपराधी किस घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। मालूम हो कि 2 दिन पूर्व ही चंदन सिंह नामक एक युवक की हत्या अपराधियों ने कुजू में गोली मारकर कर दी थी और अब छह सुतली बम और भारी मात्रा में बम बनाने का सामान और औजार बरामद होने से क्षेत्र के लोगों में तरह-तरह की चर्चा है।