कोडरमा मेंं भारी मात्रा में नकली शराब के साथ छह गिरफ्तार

City Post Live
कोडरमा मेंं भारी मात्रा में नकली शराब के साथ छह गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: जिलेे के कोडरमा थाना के चचाई मेंं पुलिस व उत्पाद विभाग ने गुरुवार को एक गोदाम पर छापामार कर भारी मात्रा में शराब व स्प्रिट बरामद किया है। छापामारी शुक्रवार सुबह तक चली। उत्पाद अधीक्षक अजय गौड़ ने बताया कि पुलिस नेे शराब बरामदी के साथ माैके से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गोदाम से स्प्रिट भरा एक टैंकर व एक कार भी मिली है। जबकि रॉयल चैलेंज ब्रांड के शराब की दर्जनों पेटी नकली शराब मिली है। उन्होंने बताया कि उक्त गोदाम मिराज खान का बताया जा रहा है, जबकि यहां शराब का कारोबार बिशु साव नामक व्यक्ति कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

TAGGED:
Share This Article