सीवान का कुख्यात गैंगस्टर अयूब खान चढ़ा पुलिस के हत्थे, नए साल की पार्टी मनाकर लौट रहा था

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार की देर शाम को सीवान के कुख्यात गैंगस्टर अयूब खान को बिहार पुलिस की एसटीएस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. अयूब खान पर गंभीर आरोप है कि तीन युवकों को अगवा करने के बाद उन्हें ठिकाने लगा दिया था। जिसकी तलाश पुलिस लम्बे समय से कर रही थी. इस पूरे मामले में बिहार एसटीएफ से भी सहयोग मांगा गया था. एसटीएफ की टीम अयूब खान के लोकेशन को सर्विलांस पर ट्रेस कर उसकी गिरफ्तारी करने में जुटी हुई थी. पुलिस को खबर मिली की वह अपने परिवार के साथ गंगटोक से नए साल की पार्टी मनाकर मुजफ्फरपुर लौट रहा है. उसी वक्त बिहार पुलिस की एसटीएस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को सीवान के नगर थाना केस दर्ज किया गया है.

बताया जाता है कि तीन युवकों को अगवा करने के बाद अयूब खान से उसकी हत्या कर दी थी. केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस अयूब खान की तलाश में लगी हुई थी. आपको बताते चले कि अयूब खान कुख्यात रईस खान का बड़ा भाई है और कभी यह शहाबुद्दीन का काफी नजदीकी भी रह चुका है. दरअसल पिछले 7 नवंबर को सीवान शहर से तीन युवक बाहर निकले थे. 8 नवंबर को इन तीनों युवकों के काले रंग की स्कार्पियो गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के सवैया के पास पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद की थी। लेकिन युवकों का कोई सुराग मिल नहीं सका.

तीनों युवक विशाल सिंह हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी अंशु सिंह और जीरादेई थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी परमिंदर यादव शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि पूरे मामले का मास्टरमाइंड अयूब खान है. तीनों युवकों को उनके गुर्गों ने हत्या कर ठिकाने लगा दिया. तभी से पुलिस अयूब खान की तलाश में जुटी थी. विशाल सिंह की मां के आवेदन पर केस दर्ज होने के बाद एसपी ने इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया था.

Share This Article