सीवान पुलिस ने शराब से भरे मैजिक गाड़ी को किया जब्त, एक युवक गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. साथ ही शराब के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही एक टाटा मोटर्स मैजिक को भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, आखिर शराब से भरे मैजिक को कहां ले जाया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक मामला सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के मझौली चौक की है.

मैरवा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर शराब से लदे ट्रक को लेकर सीवान जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने सुबह 12 बजे मझौली चौक के पास घेराबंदी करनी शुरू कर दी. हालांकि, पुलिस को देखते ही तस्कर फरार होने की जुगत में लग गए. इसके बाद पुलिस ने शराब से भरे मैजिक को जब्त कर लिया कहा जा रहा है कि मैजिक पर ब्रानडेड शराब लदी हुई है, जिसे उत्तर प्रदेश से सीवान लाया जा रहा था. फिलहाल, पुलिस वाहन के आधार पर जांच में जुट गई है कि आखिर शराब की डिलीवरी सीवान में कहां पर होने वाली थी.

Share This Article