लोगों को निशाना बनाने वाले अपराधियों ने सोमवार की देर रात एक पुलिस अधिकारी को भी निशाना बनाया. गनीमत यर रही कि अपराधियों की गोली का शिकार बनने से दारोगा बाल-बाल बच गये.
सिटी पोस्ट लाईव :बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं.पुलिस देखकर भागने की बजाय वो पुलिसवालों को ही निशाना बनाने से नहीं चुक रहे.बिहार के सिवान जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है.अपराधी ने पुलिस वाले पर तान दिया पिस्तौल लेकिन गनीमत थी ,मैगजीन नीचे गिर गई और बाल बाल बच गया पुलिस वाला.
सिटी पोस्ट लाईव रिपोर्टर के अनुसार आम लोगों को निशाना बनाने वाले अपराधियों ने सोमवार की देर रात एक पुलिस अधिकारी को भी निशाना बनाया. गनीमत यर रही कि अपराधियों की गोली का शिकार बनने से दारोगा बाल-बाल बच गये.शहर के बीचो-बीच सीवान-छपरा मुख्य सड़क पर नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र पथ पर गलत साइड से आ रहे बाइक सवार अपराधी को रोकने एसआई जितेंद्र कुमार गये. इस दौरान अपराधी ने बाइक से उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर लगने से जितेंद घायल हो गए इस दौरान मौका पाकर अपराधी भागने लगा.
भागते हुए अपराधी का पीछा करने गयी पुलिस पर अपराधी ने पिस्तौल निकाल कर गोली चलाने की कोशिश की मगर अपराधी की पिस्टल का मैगजीन नीचे गिर गया. इस दौरान अपराधी अपनी यामाहा बाइक छोड़ मौके से भागने में सफल हो गया.
इस घटना में एसआई जितेंद्र सिंह घायल एसआई जितेंद्र कुमार को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.लेकिन इस घटना से जिले के लोग दहशत में हैं.उनका कहना है कि अबतक तो आम शहरी को ही अपराधी अपना निशाना बनाते थे लेकिन अब तो पुलिस वालों को भी निशाना बनाने से नहीं डर रहे.