कैम्पस में घूस दिन-दहाड़े स्कूल संचालक को अपराधियों ने उड़ा दिया

City Post Live

रविवार को  गुठनी थाना क्षेत्र के भलुआं गांव के राम-लक्ष्मण पब्लिक स्कूल कैम्पस में कुछ अपराधी घुस आये. बदमाशों ने संदीप सिंह के सिर में एक के बाद एक तीन गोलियां मारीं और वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए. वारदात को बदमाशों ने इतने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया कि आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई .

सिटी पोस्ट लाईव ;बिहार के सिवान जिले में रविवार को हथियारबंद गुंडों ने दिन दहाड़े एक निजी स्कूल के कैम्पस में घुसकर संचालक की गोली मरकर हत्या कर दी.दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरा जिला दहल गया है. मृतक स्कूल संचालक आरजेडी से जुड़े हुए थे.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि हमलावर कौन थे और हत्या की वजह क्या थी.

पुलिस के अनुसार रविवार को  गुठनी थाना क्षेत्र के भलुआं गांव के राम-लक्ष्मण पब्लिक स्कूल कैम्पस में कुछ अपराधी घुस आये. बदमाशों ने संदीप सिंह के सिर में एक के बाद एक तीन गोलियां मारीं और वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए. वारदात को बदमाशों ने इतने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया कि आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई . हत्या के लगभग दो घंटे बाद कोचिंग के लिए आए छात्रों ने  संदीप सिंह को खून से लथपथ देखा तब  शोर मचाया . आसपास के लोग शोर शुनकर स्कूल कैम्पस में पहुँच गए.पुलिस को खबर दी गई .

संदीप सिंह राम-लक्ष्मण पब्लिक स्कूल के संचालक थे. स्कूल में वर्ग नर्सरी से आठवीं तक पढ़ाई होती है. जांच के क्रम में घटनास्थल से इस्तेमाल किये गए दो कारतूस बरामद हुए हैं.पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है.मृतक के चाचा अवध बिहारी सिंह आरजेडी के नेता हैं .एक नेता के परिवार से जुदा मामला होने के कारण शहर में तनाव बना हुआ है.

Share This Article