सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सीवान जिले से एक बिशन बस दुर्घटना की खबर आई है.सिवान जिले के बरौली-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर टेतहली नहर पुल के पास यात्रियों से खचाखच भरी यात्री बस पलट गई है. इस सड़क हादसे में अबतक एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. दुर्घटना होने के बाद स्थानीय लोगों ने रहत बचाव कार्य शुरू कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. उन्हें समीप के स्थानीय पीएचसी बड़हरिया में भर्ती करवाया. यहाँ सबका का इलाज शुरू हुआ. कुछ यात्रयों को गंभीर चोट लगाने की वजह से उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
खबर के अनुसार बस के चालाक ने अचानक नियन्त्र खो दिया जिससे बस एक गड्ढे में पलट गई . इस दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. जो जहाँ था लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़ा . लोगों के अनुसार बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी और ओवरटेक के चक्कर में बस पलट गई .पुलिस के अनुसार दुर्घटना के समय बस 40 लोग सवार थे .सभी सलामत हैं. केवल 14 लोगों को चोटें आई हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी बड़हरिया में भर्ती करवाया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी . स्थानीय थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू चालू किया. स्थानीय लोगों के मुताबिक किसी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के क्रम में बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी.
जिले के दरौली थाने के मुड़ा खाप गांव के मठिया मध्य विद्यालय के समीप भी इसी महीने सुबह करीब छह बजे एक निजी स्कूल के पलट जाने से करीब दर्जन भर छात्र घायल हो गये थे. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पलटी बस से छात्रों को किसी तरह से बचाया था. लोगों का कहना है कि आये दिन बस दुर्घटनाएं हो रही हैं और इसकी वजह ड्राईवरों का अनट्रेंड होना है. लेकिन बस दुर्घटना के मामलों को पुलिस गंभीरता से नहीं लेती.