सिटी पोस्ट लाईव : गुरुवार की शुरुवात भी बड़े अपराधिक बारदात के साथ हुई है. बिहार के सीवान में बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कर्मी को दिनदहाड़े गोली माकर कर 9 लाख 50 हजार रुपये लूट लूट लिया . श्रीराम फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी मुकेश कुमार को अपराधियों ने नगर थाना के सराय मोड़ के पास उस समय घेर लिया जब वो साढ़े नव लाख रुपये लेकर जा रहे थे. अपराधियों ने नगर थाना के कुछ ही दूरी पर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे इस घटना को अंजाम दिया.
श्रीराम कंपनी के कर्मचारियों के मुताबिक कंपनी के कर्मचारी मुकेश कुमार शहर के एसबीआई के मुख्य ब्रांच में रुपये जमा कराने जा रहे थे. रास्ते में बाइक सवार अपराध्यों ने अचानक हमला कर दिया .मुकेश कुमार को निशाना बनाकर गोली चल दी . जैसे ही उन्हें गोली लगी गाडी रुक गई.अपराध्यों ने रुपये लूट लिए . जबतक आसपास के लोग माजरा समझते अपराधी रुपये लेकर फरार हो गए. एसपी नवीन चंद्र झा, एसएसपी कांतेश कुमार मिश्र समेत कई थानों के अधिकारी मौके पर पहुंचे. खुद बारदात स्थल का जायजा लिया .पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और बहुत जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगें.
लेकिन सच्चाई ये है कि वैशाली जिला बैंक लूट के लिए कुख्यात बन गया है. हार आये दिन अपराधी बैंक के बाहर लोगों को निकलते या फिर बैंक में घुसने के पहले लूट लेते हैं. लोगों का कहना है कि माहौल ऐसा हो गया है कि बैंक आने जाने से भी डर लगाने लगा है.लूट की बढ़ती बारदात से लोग दहशत में हैं.बैंक आने जाने से डरने लगे हैं. बैंक से निकलने में या फिर पैसा लेकर बैंक जमा करने जाने से लोग घबराने लगे हैं.