गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला सीतामढ़ी, दो को लगी गोली, एक की हुई मौत
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। हमेशा की तह बेखौफ और बेलगाम अपराधी,बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस महज कांडों को दर्ज करने में पस्त है। ताजा वाकया सीतामढ़ी का है,जहां 18 मार्च की देर शाम अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दो व्यवसायियों को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया जिसमें से एक कि मौत हो गयी है जबकि दूसरे की हालत बेहद नाजुक है।
18 मार्च की देर शाम अपराधियों ने देर शाम एक स्वर्ण व्यवसाई पर उनके घर के बाहर ही गोलियां बरसा दी ।इस गोलीबाड़ी के दौरान,एक अन्य दवा व्यवसाई भी अपराधियों की गोली के शिकार हो गए। दोनों व्यवसाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने जख्मी व्यवसायियों को आनन-फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया,जहाँ चिकित्सक ने दवा व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों व्यवसाई स्थानीय गुदरी बाजार से ओम मेडिकल हाल जा रहे थे ।इसी क्रम में पहले से घात लगाए अपराधियों ने रुन्नीसैदपुर थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर विधायक आवास वाली गली के समीप,इस घटना को अंजाम दिया है ।स्वर्ण व्यवसाई विनय गुप्ता के घर के बाहर पल्सर बाईक पर सवार तीन अपराधियों ने दोनों व्यवसाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी ।इस घटना में दोनो गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना को अंजाम देने के बाद बाईक सवार अपराधी हॉस्पिटल रोड होते हुए एनएच 77 की ओर भाग निकलने में सफल रहे ।इस घटना में, जहाँ रुन्नीसैदपुर उतरी पंचायत निवासी राम जतन महतो के 35 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार,जो दवा व्यवसायी हैं, उनकी मौत हो चुकी है,वहीँ 40 वर्षीय स्वर्ण व्यवसाई विनय कुमार की स्थिति बेहद नाजुक है ।घटना की सूचना पर एसपी समेत पूरा पुलिस महकमा घटना स्थल पर पहुँच कर जांच में जुट गया। इस घटना में दवा व्यवसाई की मौत से जिले के व्यवसाइयों में खासा रोष व्याप्त है ।
इस गम्भीर मामले में,तत्काल पुलिस अधिकारियों ने अपना मुंह खोलने से साफ इंकार कर दिया । अपराधियों के आतंक से,अब पुलिस वाले ही खौफ के शिकार हो गए हैं ।तमाम दावों के बीच अपराधियों के मंसूबे सातवें आसमान पर है जबकि पुलिस पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है ।बड़ा सवाल यह है कि यह सुशासन राज है, या कि गुंडाराज?
सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की खास रिपोर्ट