सीतामढ़ी : सिंगर-एक्टर का सपना दिखा 7 नेपाली बच्चियों का किया अपहरण

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सीतामढ़ी जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां, 7 अपहृत नेपाली लड़कियों को सीतामढ़ी रेल पुलिस ने बरामद किया है. सभी लडकियां नबालिग हैं. हालांकि, नेपाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन की माने तो, सभी नाबालिग बच्चियों को दलाल के द्वारा सिंगर और एक्टर बनाने का झांसा देकर मुंबई ले जाया जा रहा था. जहां इन लड़कियों को देह व्यापार के धंधे में लगाने की तैयारी थी.

लेकिन, तभी इन पर जीआरपी की नजर पड़ गई और सभी को धर दबोचा गया. बरामद लड़कियों में अर्चना, स्मिता, सीमा, नगीना, रिया और रंजना शामिल है. सभी बरामद लडकियां नेपाल के जलेश्वर जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की रहने वाली है. फिलहाल, बरामद लड़कियों से जीआरपी ने पूछताछ की और इस बात की सूचना उनके परिजनों को नेपाल पुलिस के माध्यम से दी जा रही है. फिलहाल, सभी नाबालिक बच्चियों को चाइल्ड लाइन के संरक्षण में रखा गया है.

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Share This Article