सीतामढ़ी में संपत्ति विवाद में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या से सनसनी

City Post Live

सीतामढ़ी संपत्ति विवाद में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

इस हत्याकांड में अब तक तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सिटी पोस्ट लाईव:बिहार के सीतामढ़ी में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.पुलिस के अनुसार संपत्ति विवाद में सौतेले भाईयों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना डुमरा थाने के बंचौरी की है. तकरीबन 12 बजे रात को इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.हत्या के आरोपी भाइयों  ने सगे पिता समेत अपनी सौतेली मां और दो सौतेले भाईयों की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अब मामले की छानबीन में जुट गई है.

एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या के इस मामले में पुलिस की भूमिका भी मानवता को शर्मसार कर देने वाली है.पुलिस ने पूरी रात सदर अस्पताल के ही मुख्य सड़क पर लाशों को लावारिश अवस्था में पोस्टमार्टम के लिए छोड़ दिया. इस हत्याकांड में अब तक तीन लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं.इस हत्याकांड को लेकर लोग सकते में हैं.उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि सम्पति विवाद को लेकर अपने ही पुत्र हत्यारे बन सकते हैं.पुलिस का मानना है कि सम्पति विवाद को लेकर ही ये हत्याएं की गई हैं.

Share This Article