डीएमसीएच शराब कांड में अस्पताल अधीक्षक, एचओडी और वार्ड बॉय मनोज मंडल पर कार्रवाई हो

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराब के कारोबार में नेता और अधिकारियों का पैसा लगा हुआ हैं. प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में 100 पेटी शराब पकड़ाना एक गम्भीर मामला हैं. दरभंगा शराब कांड में अस्पताल अधीक्षक ,एच ओ डी और वार्ड बॉय मनोज मंडल सबकी संलिप्ता हैं. डी एम सी एच के अधिकारी मेडिकल कॉलेज को शराब और लूट का अड्डा बना दिए हैं. सरकार इन सभी अधिकारियों के सम्पति की जांच ईडी के माध्यम से कराए. के के पाठक से आग्रहः है कि प्रशासन इस शराब कांड में शामिल सभी लोगों पर कार्यवाही करें.पप्पू यादव ने कहा कि सरकार शराब पीने वालों पर नहीं शराब बेचने वाले और इस कारोबार में लिप्त नेताओं और अधिकारियों पर कारवाई करें.

जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि पप्पू देव की हत्या सहरसा के एस पी और डीएसपी ने लाठी-डंडों से पीट पीटकर कर दी है। पप्पू देव के उपर अभी कोई वारंट नहीं था । किस कानून के तहत सहरसा प्रशासन ने उन्हें हाजत में लिया। जन अधिकार पार्टी पप्पू देव हत्याकांड की न्यायिक जांच की मांग करती हैं. पप्पू देव आगामी एम एल सी चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. उनकी हत्या राजनीतिक इशारों पर प्रशासन ने की है, जिसे अब हार्ट अटैक का रूप दिया जा रहा है.

जाप सुप्रीमों ने कहा कि बिहार सरकार में प्रशासन और अपराधी दोनों बेलगाम हो चुके हैं. पंचायती चुनाव का परिणाम रक्तरंजित होते जा रहा हैं. रोजना जन प्रतिनिधियों की हत्या हो रही हैं. पटना जिले में मुखिया नीरज सहित कई जन प्रतिनिधियों की हत्या हो चुकी हैं.हमारी मांग है कि बिहार सरकार सभी जनप्रतिनिधियों के हत्या की न्यायिक जांच कराएं . प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश लालू, पटना जिला अध्यक्ष सचिदानन्द यादव मौजूद थे.

Share This Article