नालंदा : बच्चों के मामूली विवाद में चली गोली, एक युवक हुआ घायल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा इस वक़्त एक बड़ी ख़बर जिले के हरनौत प्रखंड से आ रहा है. जहां हरनौत थाना क्षेत्र मुढारी गांव में बच्चों के विवाद में बड़ों को दखल देना महंगा पड़ गया. गौरतलब है कि दो गुट बच्चे के विवाद को लेकर आपस में पहले से झगड़ रहे थे, इस विवाद को लेकर राजकुमार पासवान कुमार समझाने गए तो आक्रोशित होकर शिशुपाल ने राजकुमार पासवान के ऊपर गोली चला दी. जिससे राजकुमार पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

बीच बचाव में आए शिशुपाल के रिश्तेदारों को भी इन लोगों के द्वारा मारपीट किया. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है जबकि दूसरी महिला के साथ मारपीट की गई है. मुढारी गांव में बच्चों के विवाद को लेकर रोड़ेबाजी भी हुई है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और जख्मी को बेहतर इलाज के लिए बिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article