सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों के हौसले इसकदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े वे किसी की भी हत्या करने से पीछे नहीं हटते हैं. ताजा मामला भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के नाढ़ी गांव की है जहां सोमवार की अहले सुबह शौच के लिए घर से निकले माले नेता रमाकांत राम को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. भाकपा-माले के नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. जानकारी अनुसार रमाकांत सुबह शौच के लिए घर से निकले थे. इसी बीच पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या के बाद से पूरे इलाके में लोगों के बीच अपराधियों के खौफ से दहशत का माहौल पसरा हुआ है. गांव में भी तनाव की स्थिति है. मृतक की पहचान नाढ़ी गांव निवासी सुकन राम के बेटे रमाकांत राम के रूप में की गई है. हत्या की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घटना के विषय में गांव वालों से जानकारी लेने में हुती है. बता दें इससे पहले भी अगस्त महीने में जिले में लगभग आधा दर्जन अपराध की घटनाएं हो चुकी हैं. जबकि भोजपुर जिले के बिहिया में जो घटना घटी उससे भोजपुर जिला प्रशासन पहले से ही शर्मसार है.