सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. शूटआउट की खबर आ रही है. खबर के अनुसार बघारी मठ पर कुछ लोग बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे. अचानक बाइक स्वर अपराधी वहां पहुंचे और फायरिंग करने लगे.इस शूट आउट की वारदात में तीन लोग जख्मी हो गये हैं. पुलिस घायलों का बयान लेने और छानबीन करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुँचने की बात कर रही है.हमलावर कौन थे. मठ पर अचानक फायरिंग करने का उनका मकसद क्या था, अभीतक पता नहीं चल पाया है.सूत्रों के अनुसार इस शूट आउट की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है.
इस शूट आउट की वारदात में एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली लगी है.मां, बहन और बेटे इस शूटआउट में गोली लगाने से घायल हैं. तीनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका ईलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार यह शूट आउट की वारदात सीतामढ़ी जिले के बघारी गांव के मठ पर हुई है. युवक को दो गोली लगी है. उसकी दादी और बहन को गोली छूती हुई निकल गई है. युवक शिवम की उम्र 18 साल, उसकी मां किरण देवी 63 और बहन खुशी 13 साल की बताई जा रही है. युवक का ऑपरेशन कर गोली निकाला गया है. तीनों का इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है. सूचना मिलने पर अहियापुर थाना की पुलिस पहुंची और घायलों का बयान लिया. पूलिसका कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का लगता है.