सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में जमीन की कीमत आसमान छू रही है. जमीन महँगी होने की वजह से भूमि विवाद भी काफी बढ़ा है.पटना के पालीगंज थाना के कोरड़ा गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद (Land Dispute) में मां-बेटे को गोली लगी है. गोलीबारी (Firing In Patna) में घायल हुए दोनों लोगों को इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच (PMCH Patna) भेजा गया है. जमीन के टुकड़े को लेकर हुए विवाद में जिन दो लोगों को गोली लगी है उनमें करीमन यादव की पत्नी दुलारी यादव और 36 वर्षीय बेटे फलतून यादव शामिल हैं.
बात तू-तू, मैं-मैं से बढ़ते हुए बात लाठी डंडे तक पहुंच गई. इसी बीच मामला बढ़ता देख किसी ने गोली चला दी. परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज पहुंचाया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने दोनों मां-बेटे को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. अस्पताल में मौजूद घायल के चाचा रामपुकार ने बताया कि करीमन यादव का उसके पड़ोसी से जमीन के टुकड़े को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था. इस बीच बुधवार की शाम भी उसी जमीन को लेकर दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया.
इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जमीन के विवाद में दो लोगों गोली लगी है. फिलवक्त किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. बतौर थानाध्यक्ष पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. चिकित्सक डॉक्टर मणिशंकर ने बताया कि मां बेटे इलाज के लिए यहां आए थे. इलाज करने के बाद उनके बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है.