पटना सिटी में शूटआउट, व्यापारी को लगी गोली, 15 लाख रुपये की लूट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके से एक बड़ी लूट की वारदात की खबर आ रही है.खबर के अपराधियों ने एक कारोबारी को अपना निशाना बनाया है. बैंक में पैसा जमा कराने पहुंचे एक कारोबारी को अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली मरने के बाद अपराधी व्यापारी से 15 लाख रुपये  लूटकर फरार हो गए हैं.

पुलिस के अनुसार पटना सिटी इलाके के मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफगंज इलाके में स्थित यूनाइटेड बैंक में पैसा जमा कराने पहुंचे कारोबारी सोनू कुमार को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. मंसूरगंज में कारोबार करने वाले सोनू कुमार बैंक में पैसा जमा कराने पहुंचे थे.वहां पहले से घात लगाए बैठे  अपराधियों ने व्यापारी पर हमला कर दिया. उन्हें गोली मार दी और उनके हाथ से पैसे का बैग लेकर फरार हो गए.

जबतक लोग समझ कुछ पाते वारदात को अपराधी अंजाम दे चुके थे. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर जांच पड़ताल में जुट गई है.घायल व्यापारी को PMCH ईलाज के लिए पहुंचाया गया है. मौका ए वारदात से मिले कई खाली कारतूस इस बात की गवाही दे रहे हैं कि व्यापारी को गोली मरने के बाद भी आराधियों ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की है.

Share This Article