दिन-दहाड़े बीच बाजार में शूटआउट, किराना व्यवसायी की मौत के बाद गुस्से में लोग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ होते जा रहे हैं. हर रोज किसी न किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. समस्तीपुर जिले के जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदा पेठिया बथुआ में बाइक से आए अपराधियों ने दिन दहाड़े दुकान में घुसकर एक किराना व्यवसायी को गोली मार दी. खबर के अनुसार व्यापारी के सीने में एक के बाद एक पांच गोलियां मारी गईं हैं. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर गए. लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिसिया सुस्ती को लेकर नाराज थे.उनका कहना था कि पुलिस पस्त हो गई है और अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं.

पुलिस के अनुसार जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदा पेठिया बथुआ में ये शूटआउट की वारदात हुई है. मृतक व्यवसायी की पहचान चंद्र भूषण प्रसाद के रूप में की गई है. बदमाशों ने इस दौरान उन्हें एक के बाद एक पांच गोलियां मारी थी. हत्या को लेकर बताया जा रहा है कि पूर्व में अपराधियों ने उनसे रंगदारी देने की मांग की थी, जिसकी शिकायत पुलिस के वरीय पदाधिकारी से की जाने की बात कही जा रही है.लोगों का कहना है कि पूर्व में भी कई आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं. शशी नाथ झा को भी पंचायत के दौरान अपराधियों ने गोली मारी थी.

Share This Article