सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शूट आउट की वारदात को अंजाम दिया है. मुखिया पति को गोलियों से छलनी कर दिया है. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में अपराधियों ने नालंदा के हरनौत के देहरी गांव की मुखिया मंजू देवी के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. धीरज अपने परिवार के साथ पटना के ही शिवपुरी इलाके में रहते थे. बुधवार को वो पानी टंकी के पास अपनी गाड़ी में बैठकर किसी परिचित से बात कर रहे थे, इसी दौरान अपराधी आए और उन्हें गोलियों से भून दिया.अपराधियों ने धीरज को एक साथ कई गोलियां मारीं जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
दिन दहाड़े होनेवाली इस शूट आउट की घटना से इलाके में खलबली मच गई. आनन-फानन में आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए. पटना के एसएसपी मनजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि धीरज कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. घटना को जिन अपराधियों ने अंजाम दिया है उनकी तस्वीर भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है और पुलिस उनकी पहचान कर छापेमारी में जुटी हुई है.एसएसपी ने कहा है कि जो क्लू मिला है उसके आधार पर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
मुखिया के समर्थक घटना की जानकारी मिलने के बाद हॉस्पिटल पहुंचने लगे हैं. पटना के सचिवालय एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन जारी है. हॉस्पिटल में मृतक धीरज की पत्नी और बेटी ने बताया कि पापा किसी काम से घर से बाहर निकले हुए थे और इसी दौरान उनको गोली मारे जाने की खबर मिली.मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि उनकी मां भी अपने पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं . क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रही है.