बिहटा और फुलवारीशरीफ में शूटआउट, 1 की मौत, 1 घायल.
मुजफ्फरपुर में दिन दहाड़े एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) मनीष कुमार की गोली मारकर हत्या.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है.बिहटा थाना थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में अपराधियों ने शूट आउट की वारदात को अंजाम दिया है.अपराधियों ने गुरुवार की शाम जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है.लोगों के अनुसार हत्या की वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले. हत्या की वारदात को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया.
मृतक रविंद्र पासवान (45 वर्ष) जमीन कारोबारी थे..वो अख्तियारपुर के रहनेवाले थे. गुरुवार की शाम जमीन कारोबारी रविंद्र पासवान लई डेयरी फार्म में दूध पहुंचाकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने गांव से कुछ दूर पहले जबरन उनकी बाइक रोक ली और ताबड़तोड़ कई गोलियां रविंद्र पासवान पर दाग दीं. गोली लगते ही रविंद्र पासवान जमीन पर गिर गए.सूचना मिलने पर पहुंचे थाना प्रभारी सनोहर खान ने बताया कि परिजनों ने अभी लिखित शिकायत नहीं की है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. हाल ही में, रविंद्र पासवान एक युवती के अपहरण मामले में जेल गया था. कुछ दिन पहले जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था.
शूट आउट की दूसरी वारदात फुलवारीशरीफ के जानीपुर थाना क्षेत्र में हुई है. वीरनचक गावं के पास अपराधियों ने एक दुसरे जमीन कारोबारी रवि शर्मा को गोली मार दी. बीरनचक निवासी रवि शर्मा जो जमीन का कारोबार करते हैं और दानापुर में रहते हैं. वे गुरुवार की देर रात गांव के अरविंद सिंह के यहां गृहप्रवेश शामिल हो कर बाइक से दानापुर लौट रहे थे. इसी बीच नौबतपुर-खगौल रोड के बसंतचक के समीप बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी. गोली बांह में लगी. शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए.
Comments are closed.