सिटी पोस्ट लाइव :भोजपुर जिले के आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के हरिपुर चंदा पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने आज एक शूटआउट की वारदात को अंजाम दे दिया है. जानकारी के अनुसार चांदी थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी चंद्रहंस राय का 45 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार पूर्व गुड्डू यादव नवादा थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित राज सीमेंट व्यवसाई प्रेम पंकज उर्फ ललन के यहाँ काम करता है. हरिपुर चंदा पेट्रोल पंप के समीप गुड्डू यादव का पीछा करते हुए पहुंचे बाइक सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग के दौरान उसे बाएं साइड पेट में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद हथियारबंद अपराधी उसके पास रखे करीब पांच लाख रुपये लूटकर हथियार लहराते हुए भाग निकले.इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी.दिन दहाड़े पेत्रोल्पुम्प के पास हुई शूट आउट और लूट की वारदात से लोग दहशत में हैं.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अपराधी गुड्डू यादव का बाईक से पीछा कर रहे थे और पेट्रोल पंप के पास उन्होंने उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी.