सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के आरा शहर के मोती टोला मोड़ पर रविवार की सुबह अपराधियों ने एक बालू कारोबारी को गोलियों से भून दिया है. इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई.अपराधियों ने मृतक ठेकेदार राजू पांच गोलियां मारी हैं. एक गोली दायें साइड कनपटी में, दूसरी गोली बायें साइड सीने में, तीसरी गोली सीने से नीचे व नाभि से उपर बीच में एवं बायें हाथ मे दो गोली मारी गई है. सुबह सुबह हुई इस shoot out की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. मृतक अहिरपुरवा मोहल्ला निवासी स्व.यमुना राय का 36 वर्षीय पुत्र राजू यादव है.
टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मृतक के चाचा सुशील कुमार ने बताया कि राजू हर रोज की तरह आज यानी रविवार की सुबह भी टहलने के लिए निकला था. टहलने के बाद मृतक अपने सपना सिनेमा मोड़ के समीप ठेकेदारी वाले साइड को देखने जा रहा था, इसी दरमियान बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. बाइक पर तीन की संख्या में हथियार लिए हुए अपराधियों ने इस शूटआउट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी ठेकेदार को गोली मारकर आराम से हथियार लहराते भाग निकले. गोलीबारी की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी.
सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लिनिक ला रहे थे तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बावजूद इसके परिजन उसे अस्पताल ले आए जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को वापस सदर अस्पताल ले गये. मृतक के चाचा सुशील कुमार किसी भी विवाद या दुश्मनी होने की बातों से साफ इंकार कर रहे हैं, हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
Comments are closed.