सिटीपोस्टलाईव : पटना पुलिस का ईकबाल लगता है ख़त्म हो गया है. आये दिन राजधानी में शूट आउट और लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं.गुरुवार की देर रात लूटपाट के इरादे से गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद रघुनाथ टोले में एक दुकान पर हमला कर अपराधियों ने बाप-बेटे को गोली मार दी. दोनों को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 26 वर्षीय बंटी को मृत घोषित कर दिया. पिता दीनानाथ गुप्ता (50) का इलाज चल रहा है. हालत खतरे से बाहर है.
आक्रोशित लोगों ने राजाबाजार स्थित निजी अस्पताल और अनिसाबाद बाईपास पर जमकर हंगामा किया. एसएसपी मनु महाराज व सिटी एसपी अमरकेश डी मौके पर पहुंचे तो लोगों का आक्रोश बढ़ गया.लोगों ने बाईपास रोड जाम कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात तक प्रदर्शन किया . लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा तभी जाकर यातायात सामान्य हुआ.घटना के बाद तनाव को देखते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया.
गौरतलब है कि रघुनाथ टोला में दीनानाथ गुप्ता का घर है. मकान में ही जनरल स्टोर चलाते हैं. बेटा बंटी भी दुकान में सहयोग करता था. गुरुवार की रात करीब नौ बजे जब दोनों दुकान बंद करने जा रहे थे, तभी हथियारों से लैस चार बदमाश आ धमके.दीनानाथ के हाथ में एक बैग था, जिसमें दिनभर की बिक्री के रुपये थे. बदमाशों ने रुपयों से भरा झोला छीन लिया और भागने लगे. बंटी ने उन्हें पकडऩा चाहा तो लुटेरे लौटे और दुकान में घुसकर अंधाधुंध फायङ्क्षरग शुरू कर दी. बंटी को कनपटी, कंधे और पेट में चार गोलियां लगीं, जबकि दीनानाथ के पैर में एक गोली लगी है. फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया. सड़क से गुजर रहे लोग इधर उधर भागने लगे. लोगों ने तुरत पिता-पुत्र को अनिसाबाद के एक अस्पताल पहुँचाया जहां बंटी की मौत की पुष्टि कर दी गई.
Comments are closed.