फिर पटना में शूटआउट ,युवक को दिन-दहाड़े उड़ाया ,अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव: राजधानी में अपराधियों का हौसला बुलंद है.दिन दहाड़े हत्या की घटनाएं हो रही हैं. दीदारगंज थाना क्षेत्र के छितमा गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर पश्चिम चौर के बरमुत्ता नाला से  सटे एक युवक की गोली मरकर हत्या कर दी गई.पुलिस के अनुसार यह घटना सोमवार दोपहर की है.सोमवार की दोपहर 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से ईलाके में सनसनी फ़ैल गई.युवक के जबड़े में गोली मारी गई है.किसी अज्ञात व्यक्ति का शव मिलाने की कहबर पाकर स्थानी लोग वहां पहुँच गए.पुलिस को सूचना दी .अभीतक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम नालंदा मेडिकल कॉलेज में कराने के बाद  72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा है.

दीदारगंज थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद के अनुसार  बरमुत्ता नाला के समीप काला ट्राउजर व सफेद रंग का फूल टी-शर्ट पहने एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस पहुंची. शव के समीप काला रंग का हवाई चप्पल मिला है.यह चप्पल किसका है,जांच जारी है.पुलिस ने इस मामले में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर लिया है .अभी तक छापेमारी भी शुरू हो गई है.

Share This Article