सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में किस तरह से बालू माफिया-और पुलिस के बीच का गठजोड़ उजागर हुआ है.पटना में विजिलेंस की टीम ने एक थानेदार को बालू माफियाओं से रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष के साथ-साथ दो अन्य सिपाहियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो बालू माफियाओं से सेटिंग कर रहे थे. निगरानी की टीम गिरफ्तार पुलिसकर्मियों से पूछताछ के आधार पर आगे कारवाई की तैयारी में जुटी है.
खबर के अनुसार राजधानी पटना के सिटी के दीदारगंज थाना के एसएचओ राजेश कुमार और दो सिपाहियों विवेक कुमार और वैदिक को बालू माफियाओं से वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये पूरा मामला बालू माफियाओं से अवैध वसूली का है. निगरानी विभाग की टीम ने दीदारगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार को थाने से ही उठाया है. जबकि सिपाही विवेक कुमार और वैदिक को टोल प्लाजा के पास स्थित पुलिस चौकी से दबोचने की बात सामने आ रही है.
ये सभी पुलिसकर्मी बालू माफियाओं के संपर्क में थे और उनसे पैसे की मोटी रकम वसूलते थे. बहरहाल विजिलेंस की टीम इन सब से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. निगरानी विभाग की टीम इन्हें किसी गुपत स्थान पर लेकर गई है, जहां इनसे सवाल-जवाब किया जा रहा है.वैसे पुलिस की मिलीभगत से बालू का अवैध खनन और कारोबार का यह कोई पहला मामला नहीं है.अक्सर भोजपुर में ऐसे मामले सामने आते रहते हैं.इसी महीने आरा एसपी ने भी एक थानेदार को बालू माफिया से गठजोड़ के आरोप में निलंबित कर दिया था.