सिटी पोस्ट लाइव : दिन दहाड़े अपराधियों ने शूट आउट को अंजाम तो दे दिया लेकिन मौके वारदात पर मौजूद लोगों ने बहादूरी दिखात हुए उन्हें धर दबोचा. सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर धीरज सिन्हा के अनुसार अपराधियों ने शूट आउट की घटना को जैसे ही अंजाम दिया, वहां मौजूद लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. लोगों ने जब खदेड़ना शुरू किया तो पकडे जाने के डर से अपराधी नर्वस हो गए और बाईक से गिर गए. लोगों ने उन्हें फिर भागने का मौका नहीं दिया. घटनास्थल पर ही दो को दबोच लिया. हालांकि तीसरा चकमा देकर भागने में सफल रहा. शूट आउट की घटना से दहल जाने और भाग जाने की बजाय बहादूरी दिखाई और उन्हें धर दबोचा. एक हत्यारा भागने में सफल रहा जबकि एक अपराधी एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए पुलिस ने शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ घायल अपराधी की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.
लेकिन बिहार में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, ये साबित करने के लिए शेखपुरा शूट आउट की घटना काफी है. बुधवार की सुबह सुबह शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय में दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर पुलिस को खुली चुनौती तो दी ही दिया है. घटना शेखोपुरसराय के पनहेसा मोड़ के समीप की है .अहले सुबह वाईक सबार तीन अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक कबीरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक यूवक शेखोपुरसराय बाजार करने वाईक से आ रहा था कि अचानक तीनो अपराधियो ने अपाची वाईक पर सबार होकर हमला कर दिया. अपराधियों ने युवक सौरव कुमार के सिर में तीन गोली मारी. जिससे सौरव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वही हत्या की घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग ही रहे थे कि तीनों का भी एक्सीडेंट हो गया.इस घटना के विषय में शेखोपुरसराय थाना ध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता अभी नही चल पाया है. जबकि अपराधी को पकड़ लिया गया है. फ़िलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. वहीं हत्या के विषय में ग्रामीणों का कहना है कि अवैध बालू उत्खनन को लेकर बालू माफियाओं ने अपने वर्चस्व की खातिर इस घटना को अंजाम दिया है. गौरतलब है कि बिहार में जिस प्रकार से अपराधी अपना साम्राज्य स्थापित करने में लगे हैं उसका कहीं न कही नाता बालू खनन से भी है. बालू माफिया लगातार अपनी सक्रियता और बर्चस्व के लिए हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट