सिटी पोस्ट लाइव: शेखपूरा सदर थाना क्षेत्र के दल्लू मोड़ स्थित बुलेट शोरूम के बगल में एक नव निर्मित मकान के नाले से एक व्यक्ति की लाश मिली है. एक स्थानीय दुकानदार युवक द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए शेखपूरा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को नव निर्मित मकान के नाले में लाकर फेंक दिया गया है.
बहरहाल, पुलिस हर पहलुओं पर जांच में जुट गई. हालांकि, अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. बता दें कि, बिहार में आपराधिक मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. कई जिलों में हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. हाल ही में सारण में डबल मर्डर का केस सामने आया था. साथ ही एक बैंककर्मी को गोली मार कर उससे लाखों रुपये छीने जाने का मामला सामने आया था.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट