सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले से सटे सीमावर्ती जिला लक्खीसराय के रामगढ़ थाना क्षेत्र के महीसौड़ा गांव से एक मामला सामने आया है जहां किसान हरि यादव लॉकडाउन की मार झेलने के बाद घर में रखे एक भैंस को बेच दिया. ताकि घर का भरण-पोषण हो सके. पूर्व में भी किसान हरि यादव भैंस का दूध बेचकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था. लेकिन, अधिक रुपयों की आवश्यकता पर 20 हजार में ही हरी यादव ने भैंस को बेच दिया था. बीते रात चोरी की नीयत से घर में अकेला पाकर चोर किसान हरि यादव के घर में जा घुसा.
हरि यादव को घर में चोर होने का संदेह हुआ और उसकी शायद नींद खुल गयी और चोरों ने किसान हरि यादव के सर पर चाकू से कई बार हमला कर कर दिया. जिसे घायल अवस्था मे शेखपुरा के निजी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि बक्सा तोड़कर पत्नी का सोने चांदी का जेवर भी चोरों ने चुरा लिया और चम्पत हो गया. घटना के बाद किसान हरि यादव के शव को शेखपुरा के निजी क्लिनिक से रामगढ़ थाना पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिये शेखपूरा सदर अस्पताल लाया गया है.
फिलहाल, रामगढ़ थाना पुलिस के थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार और एएसआई मनोहर कुमार मामले की छानबीन में जुट गए है. वहीं, दूसरी चोरी की घटना शेखपुरा जिले के घाटकोसूम्भा में चोरी कर रहे चोरों का विरोध करने पर चोरों ने धारदार हथियार से दंपत्ति पर हमला कर दिया. इस घटना में घाटकोसूम्भा गांव निवासी सुधीर सहनी बुरी तरह जख्मी हो गया. जबकि उनकी पत्नी को भी हल्की चोटें आई हैं. बताया जाता है कि सुधीर सहनी गांव के एक ब्रह्म भोज कार्यक्रम में गए हुए थे जब वापस लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. जिसके बाद वह अंदर घुसे तो करीब 10 की संख्या में लोग उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो धारदार हथियार से उनके सर पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. उन्होंने गांव के ही कारू सहनी, जवाहिर सहनी, ओपी सहनी, बोधू सहनी सहित कई अन्य पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. शेखपुरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट