शेखपुरा : कुकर्मी पिता की करतूत, पुत्री के साथ संबंध बनाकर बच्चों का करता था कारोबार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले से रिश्तों को शर्मसार करनेवाली खबर सामने आई है. दरअसल, मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले का है जहां अपनी ही पुत्री के साथ सम्बन्ध बनाकर रिश्तों को शर्मसार करने वाले पिता की मुहल्ले में जमकर धुलाई की गई. दरअसल, एक पिता जालिम सिंह अपनी ही कुमारी पुत्री के साथ अवैध सम्बन्ध बनाकर बच्चा होने के पश्चात उसे बेचने का कारोबार करता था. यह भनक मुहल्ले वासियों को लग गयी.

जिसके बाद मुहल्ले में उसकी जमकर पिटाई की गयी और पोल से बांध कर रखा गया. अब उसकी पुत्री का कोई पता नहीं है. इस मामले में मुहल्ले की महिलाओं का कहना है कि अपनी कुमारी पुत्री से अवैध सम्बन्ध बनाकर उससे जन्म होने वाले बच्चे का लाखो रुपया में सौदा करता है. यह बात जब उस पिता से कहा गया तो पिता ने भी बच्चे को बेचने का आरोप स्वीकार किया है.

ऐसे में रिश्तों को शर्मसार करने वाले पिता को जितना पीटा जाय कम होगा. पुत्री के साथ सम्बन्ध बनाकर बच्चे को बेचने का आरोप के बाद ऐसे पिता की जितनी दुर्दशा की जाय कम होगी. बताते चलें कि, समाज में अगर पिता ही अपनी पुत्री के साथ सम्बन्ध बनाकर रिश्तों को तार-तार करे तो उसे सजा देना भी लाजमी होगा. वहीं, मुहल्ले वालो का कहना है कि पिता बताये की उसने अपनी पुत्री को उसने कहा गायब करवाया है.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट   

Share This Article