शेखपुरा : जुए के अड्डे पर की गयी छापेमारी, 9 लोग हुए गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सामाचक मुहल्ले में एक जुआ के अड्डे पर छापेमारी करते हुए पुलिस की विशेष टीम के द्वारा कल शुक्रवार को 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर हुई इस छापेमारी में हाल ही में शेखोपुरसराय से राशि गवन के मामले में निलंबन से मुक्त हुए पुलिस अधिकारी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके वारदात से इन जुआरियों के साथ 62000 रुपया नगद एवं 30 ताश की गड्डी को भी बरामद किया गया. गिरफ्तार सभी अपराधियों एवं बरामद सामग्री को मिशन ओपी थाना में प्रभारी मनोज कुमार को सौंपा गया. उसके बाद पुलिस की हिरासत से सभी आरोपियों को बाहर निकालने का खेल शुरू हो गया.

कल से लेकर आज सुबह तक थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक अपराधी कृष्णा कुमार को कड़ी पैरवी के कारण रात्रि में ही छोड़ दिया गया. जबकि अन्य सभी को आज सुबह में पैरवी के कारण जमानतीय धारा लगाकर छोड़ दिया गया. सूत्रों ने बताया कि, स्थानीय दबंग की मदद से ये जुए का अड्डा वर्षों से संचालित है. स्थानीय लोगों के द्वारा बड़ी हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई थी. जिसपर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए छापेमारी की और अपराधी रंगेहाथ पकड़े भी गए.

सूत्रों से मिली जानकारी में जुआरी कृष्णा कुमार जो नालन्दा जिले के खेतलपुरा गांव का निवासी था, उसे उच्च पैरवी के कारण रात्रि में ही छोड़ दिया गया. इतना ही नहीं उस सूत्र ने यह भी बताया कि उसके लिए प्राथमिकी बदली गई और उसका नाम भी प्राथमिकी से हटाया गया. जिसके बाद अन्य को भी पुलिस ने आज सुबह कानून के तहत जमानतीय धारा लगाकर छोड़ दिया. हालांकि, इस मामले में पुलिस का कहना है कि कानून के तहत सभी को थाने से बेल दिया गया है. ऐसे मामलों में पुलिस को बेल देने का अधिकार है. साथ ही यह भी बताया गया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब हो कि, ऐसे दरोगा जो राशि गवन के मामले में खुद चर्चे में रहा हो और उसकी पदस्थापना कराकर छापेमारी कराना और रात्रि में ही एक युवक को छोड़ना जबकि आठ अन्य लोगों को सुबह में छोड़ना गोलमाल का खुलेआम संकेत दे रही है. ऐसे में बिहार के कई जगहों पर पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखा रही है जबकि जुआरियों पर रहम. तो ऐसे पुलिस प्रशासन को क्या कहा जाय आप सहज ही अंदाजा लगा सकते है.

जबकि, गिरफ्तार लोगों में शेरपर ग्राम निवासी विवेक कुमार उर्फ मान सिंह, मिशन चौक निवासी अमित कुमार,कोयरीबीघा निवासी नितेश कुमार, नारायणपुर मोहल्ला निवासी संतोष चौधरी, शांति नगर मोहल्ला निवासी निरंजन कुमार,सामाचक मोहल्ला निवासी धीरज कुमार और नीरज कुमार, पटना जिला के घोसवारी थाना अंतर्गत कैमरा गांव निवासी देवांशु राज तथा नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतलरपुरा गांव निवासी कृष्णा कुमार शामिल हैं.

                                                                                                                                 शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article