शेखपुरा : पुलिस की मनमानी, दुकान खाली कराने के नाम पर युवक को बेरहमी से पीटा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जहां, रेलवे स्टेशन स्थित दुकानदारों का नगर परिषद के द्वारा सभी दुकानदारों को दुकान आवंटन कर दिया गया है और उसका भुगतान राशि भी उप विकास आयुक्त के खाते पर उपलब्ध करा दिया गया है. उसके बाद अचानक आज पुलिस दिलीप राम के दुकान पर पहुंची और दुकान पर बैठे युवक को बेरहमी से पिट दिया. युवक ने बताया है कि दुकान से उठाकर हमें पुलिस जीप में बिठा लिया गया.

इसके साथ ही कहा कि, पचास हजार रुपयों की मांग की गई. जब इनकार किया तो युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी. ऐसे में युवक के पिता ने बताया है कि दुकान मेरी पत्नी बेबी देवी के नाम पर आवंटित किया गया है, जिसका पूरा कागजात भी उपलब्ध है और इसका भुगतान उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के खाते पर कर दी गयी है. इसके बाद भी अगर कोई कमी थी तो बताया जाता लेकिन पुलिस दुकान पर आई और दुकान पर बैठे युवक विकास कुमार की जमकर पिटाई कर दी.

ऐसे में युवक के सीने पर गंभीर चोटें भी आई है. ऐसे में बड़ा सबाल यह है कि, अगर दुकान गलत तरिके से चल रहा था तो पुलिस दुकान मालिक को गिरफ्तार कर सकती थी. पुलिस को बेवजह युवक को पीटने का आदेश किसने दिया. अब देखना यह लाजमी होगा कि इस मसले पर वरीय अधिकारी क्या संज्ञान लेते है और क्या कार्रवाई होती है. गौरतलब हो कि, दुकान आवंटन के मामले में दुकानदारों ने दो दिन पहले सड़क जाम भी किया था और जमकर बवाल काटा था.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article