शरजील इमाम को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गई क्राइम ब्रांच की पुलिस.

City Post Live

शरजील इमाम को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गई क्राइम ब्रांच की पुलिस.

सिटी पोस्ट लाइव :देश को टुकड़े तुकडे कर देने का सपना देखनेवाले देशद्रोह   के आरोपी  जेएनयू के छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam) को पुलिस ने धर दबोचा है.जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी के बाद उसे जहानाबाद कोर्ट में पेश किया गया. दिल्‍ली पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए जहानाबाद (Jehanabad) के सीजेएम की कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के बाद अदालत ने दिल्ली पुलिस को उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने की ईजाजत दे दी है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इस ऑपरेशन में स्थानीय पुलिस भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम के साथ थी. शरजील इमाम को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व दिल्ली पुलिस के डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश देव कर रहे थे.

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम (Sharjeel Imam) की गिरफ्तारी पर उसके वकील ने एक बयान जारी किया है. वकील ने दावा किया है कि उसने सरेंडर किया है.उसके वकील के अनुसार, शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 27 जनवरी को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किया था. उसके अनुसार, शरजील इमाम ने 28 जनवरी 3 बजे दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर किया. वकील के अनुसार, उसे मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत करने के लिए दिल्ली लाया जाएगा.

गौरतलब है  कि कुछ दिन पहले शरजील इमाम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो पूर्वोत्तर के राज्य असम को भारत से काटने की बात कह रहा है. उसने कहा कि मुसलमानों को अपनी ताकत दिखाते हुए कम से कम एक महीने तक असम का संपर्क भारत से काट देना चाहिए. सिटी पोस्ट लाइव  इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Share This Article