शराबी गुरूजी जेल में थे ,लेकिन दिखा दिया मेडिकल लीव ,ले ली पूरी सैलरी

City Post Live

सहायक शिक्षक नंद किशोर प्रसाद शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में पकडे गए

नंदकिशोर प्रसाद जेल में 5 मई से 18 मई तक बंद रहा

लेकिन उसके वेतन पर कोई फर्क नहीं पड़ा

उसने मेडिकल ग्राउंड पर अपने को छुट्टी पर दिखाकर पूरा वेतन निकाल लिया

सिटी पोस्ट लाईव: गोपालगंज जिले के सिधवलिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया पूरब में तैनात सहायक शिक्षक नंद किशोर प्रसाद शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में पकडे गए .इस शिक्षक को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में 4 मई को ग्रामीणों ने जमकर पिटा.पिटाई के बाद  उसे मांझा पुलिस को सौप दिया था. मांझा पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार शिक्षक को थाना कांड संख्या 107/18 उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया.

नंदकिशोर प्रसाद जेल में 5 मई से 18 मई तक बंद रहा.यानी स्कूल नहीं गया.लेकिन उसके वेतन पर कोई फर्क नहीं पड़ा.उसने मेडिकल ग्राउंड पर अपने को छुट्टी पर दिखाकर पूरा वेतन निकाल लिया.दरअसल इतने दिनों तक जेल में होने के कारण  नंदकिशोर प्रसाद 5 मई से 18 मई तक स्कूल से अनुपस्थित रहा. इस दौरान मांझा पुलिस ने सिधवलिया के प्रखंड शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार करने की सूचना दी थी. ताकि उसके ऊपर विभागीय कारवाई हो सके.

लेकिन सूचना के बावजूद शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जबकि सरकारी अधिनियम के तहत किसी भी आरोप में जेल जाने के दौरान ही आरोपी का निलंबन कर विभागीय कारवाई शुरू कर दी जाती है.निलंबन नहीं हुआ तो शिक्षक ने इसका फायदा उठाया .फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाया और पूरा वेतन उठा लिया.

Share This Article