शराबबंदी में गिरफ्तार ओप्पो फोन के चीनी अधिकारी जमानत पर रिहा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के एक गेस्ट हाउस से 17 जून को शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्ता  ओप्पो फोन के अधिकारी ,चीनी नागरिक को शुक्रवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. लगभग 25 दिनों के बाद उन्हें पटना हाई कोर्ट के आदेश पर रिहा कर दिया गया है. उन्हें पटना पुलिस ने अनीसाबाद के एक गेस्ट हाउस से इसे शराब के साथ गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को पटना हाई कोर्ट ने 32 वर्षीय वू तियान डॉन्ग को 10 हजार रुपये के मुचलके और उतनी ही रकम की दो जमानत राशि पर जमानत दे दी.

पुलिस के अनुसार चीनी अधिकारी के कमरे से शराब की दो बोतलें भी बरामद हुई थीं.गौरतलब है कि बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून की जद में पहली बार विदेशी नागरिक आया था. पटना एसएसपी मनु महाराज को बिल्डिंग में विदेशी नागरिकों की ओर से शराब पार्टी किए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद एएसपी आपरेशन अनिल कुमार को कार्रवाई की जिम्मेवारी दी गई. एएसपी आपरेशन की अगुआई में गर्दनीबाग और महिला थाने की टीम ने मिलकर छापेमारी की. बिल्डिंग के एक—एक कमरे की तलाशी ली गई .इस  दौरान कमरा नंबर 201 बी में शराब से भरी एक बोतल मिली थी. इस कमरे में तियान मौजूद थे. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.छापेमारी के दौरान पुलिस टीम कमरा नंबर 220—बी में पहुंची. इस कमरे में भी पुलिस ने शराब से भरी एक बोतल बरामद की थी. हालांकि छापेमारी के दौरान चीनी नागरिक वहां मौजूद नहीं था. इसी मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में हुई और कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.

Share This Article