सिटी पोस्ट लाइव : देश में बेटियों की सुरक्षा एक बड़ा सवाल बन गया है. आये दिन हो रहे रेप और छेड़खानी की घटना से बेटियां सहम सी गयी हैं. घरवाले भी अपनी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. कब,कहाँ और कैसे उनकी बच्ची किसी दरिन्दे का शिकार बन जाएगी, इसका डर उन्हें हर वक़्त सताता रहता है. एक के बाद एक छेड़खानी के हो रहे वायरल विडियो, इन युवकों की विक्षिप्तता का प्रमाण है.एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. ताज़ा मामला भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के नरही गांव का है जहाँ दरिंदो ने 12 वर्षीय मासूम को अपनी हवास का शिकार बनाया.
इंसान तो नहीं कहा जा सकता इन दरिंदो को, क्यूंकि कोई भी इंसान ऐसी दरिंदगी कर ही नहीं सकता है. एक के बाद एक छेड़खानी के हो रहे वायरल विडियो, इन युवकों की विक्षिप्तता का प्रमाण है| ख़बरों के मुताबिक़ 12 वर्षीय मासूम अपने घर से शौच के लिए निकली थी तभी गांव के छ: मनचलों ने उसे जबरन पकड़ लिया गया और बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं इन हैवानो ने रेप का विडियो भी बना लिया और वायरल करने की धमकी भी दी. पीडिता ने जब परिजनों को बताया तब परिजनों ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने केस दर्ज कर सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें – बेटियों के आबरू से हो रही छेड़खानी पर भड़के तेज प्रताप,नीतीश सरकार से किया सवाल