शादी-शुदा प्रेमी जोड़े व्याह रचाने पहुँच गए कोर्ट, फिर क्या हुआ और किसकी हुई धुनाई

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : कटिहार का मोहसिन घर बार छोड़ कर परिवार का पेट भरने के लिए नौकरी की तलाश में दिल्ली गया .मोहसिन को दिल्ली में अपने एक विवाहिता पडोसी बबिता  के साथ प्यार हो गया. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि बाल बच्चे और परिवार को छोड़ ये दोनों प्रेमी व्याह रचाने कटिहार कोर्ट पहुँच गए. इस बीच मोहसिन की बीबी शोगिना खातून को पता चल गया . शोगिना खातून पति को रोकने के लिए  रोती बिलखती  परिजनों के साथ कोर्ट पहुंच गई. वहां जैसे ही  मोहसिन और बबीता को एक साथ देखा, हंगामा मचाना शुरू कर दिया. कोर्ट परिसर में ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. शोगिना खातून के  घरवालों ने कोर्ट परिसर में ही मोहसिन की जमकर धुनाई कर दी.

आजमनगर के रहने वाले युवक मोहसिन की शादी तीन वर्ष पूर्व मनिहारी की शोगिना खातून के साथ हुई थी. वह दो साल से दिल्ली में काम कर रहा था. इसी दौरान दिल्ली की रोहिणी की रहने वाली विवाहित महिला बबीता से उसे प्यार हो गया. मोहसिन आज बबीता के साथ कोर्ट मैरेज के उद्देश्य से न्यायालय परिसर पहुंचा था. इसकी भनक मोहसिन की पत्नी शोगिना और उसके परिजनों को लग गई। परिजन कोर्ट परिसर पहुंच उसकी जमकर धुनाई कर दी. फिलहाल प्रेमी युगल को पुलिस अपने साथ नगर थाना ले ग ई है और पूछताछ जारी है.

Share This Article