पुलिस अवैध संबंध के शक में हत्या की आशंका जता रही है.लेकिन राजा और उसका परिवार खुदकशी करने की बात कह रहा है. मोजाहिदपुर के मारूफचक की रहने वाली नवविवाहिता शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है.पुलिस ने जब राजा का कमरा खोला तो लवली की लाश पड़ी हुई थी.
सिटीपोस्टलाईव:दो दिन पहले शादी किया और सुहाग रात मनाने के दुसरे दिन पत्नी की कर दी हत्या . बिहार के भागलपुर राजा शर्मा ने दो दिन पहले मंदिर में लवली कुमारी (18) से प्रेम विवाह किया.सुहाग रात मनाया. और तीसरे ही दिन उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका के पति राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पिता सोनू शर्मा और मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.राजा शर्मा भागलपुर के बूढ़ानाथ के हरि साह के मकान में किराए पर रहता था.
पुलिस अवैध संबंध के शक में हत्या की आशंका जता रही है.लेकिन राजा और उसका परिवार खुदकशी करने की बात कह रहा है. मोजाहिदपुर के मारूफचक की रहने वाली नवविवाहिता शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है.पुलिस ने जब राजा का कमरा खोला तो लवली की लाश पड़ी हुई थी. उसके कान और मुंह से खून निकल रहा था. गला पर फंदा लगाने और हाथ पर ब्लेड से गोदे जाने के निशान था.हालांकि राजा और उसके परिजन ने कहा कि लवली ने खिड़की में दुपट्टा बांध फंदा लगा लिया था. मगर पुलिस इसे हत्या मान कर अनुसंधान कर रही है.
शादी के बाद सुहाग रात मनाया और अगले दिन फांसी पर लटका दिया .लेकिन राजा का कहना है कि शादी से पहले लवली के कई लड़कों से सम्बन्ध थे.उनसे बातचीत करती थी. अपने मुंहबोले जीजा और बहन के साथ अक्सर इधर-उधर जाती थी.शादी के बाद उसने ऐसा नहीं करने का वायदा किया था.लेकिन फिर भी उसके मोबाइल पर अक्सर फोन आते रहते थे. आजिज हो राजा ने दो दिन पूर्व उसका फोन तोड़ दिया था.राजा ने बताया कि उसकी पत्नी भी उसपर शक करती थी. तीन-चार दिन पूर्व मोहल्ले की एक लड़की को टोकते लवली ने देख लिया था. जिससे वह काफी गुस्से में थी. एक-दूसरे पर शक के कारण अक्सर दोनों में झगड़ा होने लगा था.
लवली और राजा के बीच पिछले दो साल से बातचीत हो रही थी. इस दौरान दोनों के बीच संबंध भी बन गए थे. राजा के मुताबिक लवली गर्भवती थी. पांच दिन पहले ही वह उसके पास भाग कर आई थी. दो दिन पूर्व मंदिर में शादी करने के बाद वह लवली को अपने घर ले आया. अगले हफ्ते वह उसे पुणे लेकर जाने वाला था. वह वहीं एक होटल में बावर्ची था.लेकिन इस बीच उसने आत्म-हत्या कर ली.लेकिन पुलिस नवविवाहिता के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस इसे एक हत्या का मामला मान अनुसन्धान कर रही है.