बख्तियारपुर के रेलवे क्वार्टर में सेक्स रैकेट का खुलासा, 2 महिलाओं समेत 6 धराए

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना पुलिस ने सरकारी  क्वार्टर में सेक्स रैकेट चलाये जाने का पर्दाफाश किया है. बख्तियारपुर पुलिस ने जब गुप्त सूचना पर बख्तियारपुर रेलवे क्वार्टर पर छापा मारा तो उसके होश उड़ गए. इस सरकारी रेलवे क्वार्टर को कोठा बना दिया गया था. पुलिस ने इस रेलवे क्वार्टर से 4 लोगों को दो महिलाओं के साथ आपतिजनक अवस्था में धर दबोचा. जब पुलिस ने छापा मरा, सभी रंगरेलियां मना रहे थे.  सभी को पुलिस पकड़ कर थाने लायी और शुरू हुआ उनकी पहचान और पूछताछ का काम . पुलिस के अनुसार रेलवे  क्वार्टर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर रेलवे क्वार्टर में छापेमारी की गई. जब क्वार्टर के अंदर पुलिस टीम ने छापेमारी की तो अंदर मौजूद लोग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे.

रेलवे क्वार्टर के अंदर रंगरेलियां मन रहे  6 लोगों को पकड़ा गया है .इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार पकड़ी गई दोनों महिलाएं बिहटा इलाके की रहने वाली हैं. जिन 4 पुरूषों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें बिहटा के रामपुर इस्माइल के रहने वाले देवेंद्र सिंह उर्फ मुखिया जी, मनेर के माधोपुर के रहने वाले कृष्णा प्रसाद, मोकामा मेकरा के रहने वाले श्रवण राय व सर्वजीत कुमार शामिल है.पुलिस की मानें तो ये लोग काफी दिनों से सेक्स रैकेट चला रहे हैं. रैकेट का सरगना कोई और है.उसकी  पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

सवाल ये है कि रेलवे का सरकारी क्वार्टर सेक्स रैकेट चलाने के लिए उपलब्ध कैसे हुआ ? ये क्वार्टर किसके नाम पर अवांटित है ? पुलिस ने इन सवालों का जबाब खोज लिया है. यह  क्वार्टर रेलवे के किसी स्टाफ के नाम पर एलॉट है जिसे उसने किराए पर लगा दिया है .अब पुलिस उस रेलवे कर्मचारी से पूछताछ की योजना बना रही है जिसने अपना सरकारी क्वार्टर किराए पर गैर-कानूनीढंग से लगा दिया.. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है. बख्तियारपुर रेल पुलिस और लोकल थाने की पुलिस टीम दोनों मिलकर मामले की पड़ताल कर रही है.

Share This Article