सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीतामढ़ी शहर में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दिल्ली के एक एनजीओ की शिकायत पर यह कार्रवाई की है. शहर के बजरंग सिनेमा रोड स्थित एक आवासीय मकान से 2 नाबालिग, 3 कॉल गर्ल समेत एक संचालनकर्ता समेत कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.
यह अनैतिक कार्य पिछले लंबे अरसे से इस इलाके में चल रहा था. सबसे चौंकाने वाली बात यह है की सीतामढ़ी के महिला थाने के महज कुछ गज की दूरी पर महिलाओं के द्वारा इस अनैतिक कार्य को अंजाम दिया जा रहा था, जिसकी भनक पुलिस को नहीं थी. जब दिल्ली के एनजीओ ने पुलिस को इसकी शिकायत की तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.सीतामढ़ी जिले में पहली दफा ऐसा नहीं हुआ है.इससे पहले भी सीतामढ़ी के रेड लाइट एरिया में दिल्ली की एनजीओ के शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी करके देह व्यापार के दलदल में फंसी कई युवतियों को मुक्त कराने का काम किया था.
पुलिस के इस तरह की कार्रवाई में सीतामढ़ी शहर से ही दे व्यापार के दलदल में फंसी बांगला देश और नेपाल देश की लड़कियों को भी मुक्त कराने का काम किया जा चुका है. गौरतलब है सीतामढ़ी शहर के बोहा टोला में खुलेआम देह व्यापार का धंधा कराया जाता है. यहां तकरीबन 50 से 60 घरों में रहने वाली महिलाएं देह व्यापार के धंधे से जुड़ी हुई बताई जाती हैं.