झारखंड में सामूहिक आत्महत्या की दूसरी वारदात, सात लोगों ने की ख़ुदकुशी

City Post Live - Desk

झारखंड में सामूहिक आत्महत्या की दूसरी वारदात, सात लोगों ने की ख़ुदकुशी

सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार को झारखंड में सामूहिक आत्महत्या की दूसरी घटना सामने आई है. यह मामला कांके थाना इलाके के रसंडे का है, जहां एक ही परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या कर ली है. इस घटना से आसपास के लोग भी सकते में हैं कि आखिरकार ऐसा क्या हो गया कि एक ही परिवार के 7 लोगों ने एक साथ खुदकुशी कर ली? जानकारी अनुसार इन सातों लोगों में से 2 लोगों ने फांसी लगाई है. सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. यह सभी लोग यहां किराये पर रहते थे. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंच छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार यह आर्मी से रिटायर्ड शख्‍स का परिवार है. पुलिस फिलहाल पड़ोसियों से भी पूछताछ में लगी हुई है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, यह भागलपुर के दीपक झा का परिवार है और इस घर में परिवार एक महीने पहले शिफ्ट हुआ था. कुछ दिन पहले परिवार में बच्चे का जन्मदिन भी बेहद धूमधाम से मनाया गया था.. लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि एक ही साथ इतने सारे लोगों ने सुसाइड कर ली ये किसी को समझ नहीं आ रहा है.

पड़ोसियों का कहना है कि रात में भी सभी नजर आए थे और किसी तरह के झगड़े की आवाज नहीं सुनाई दी थी. एसएसपी ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सात लोगों ने खुदकुशी की है. मृतक दीपक झा की बेटी स्कूल जाती थी और स्कूल वैन के बार-बार हॉर्न बजाने के बाद भी परिवार से कोई नहीं आया, तब मकान मालिक घर पहुंचे और ये मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि परिवार में 2 लोगों का शव झूलता हुआ पाया गया है तो वहीं बाकी पांच लोगों का शव बिस्तर पर पड़ा मिला. पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बारे में जानकर पूरा देश हैरान रह गया था तो वहीं इसके बाद हजारीबाग में भी एक कारोबारी परिवार के 6 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद इस घटना से भी हर कोई हैरान है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में लगी हुई है और परिवार के आसपास के लोगों से बातचीत कर रही है और मामले को समझने की कोशिश कर रही है.

Share This Article