City Post Live
NEWS 24x7

सीवान में बारात में आये लोगों से मारपीट, दर्जनों लोग घायल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : सीवान में खुशियों का माहौल उस समय दुःख के मंजर में बदल गया जब बारात में आये लोगों से रास्ते के विवाद को  ले कर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के आधे दर्जन लोगों एवं बरातियों पर ईंट पत्थर से रोड़ेबाजी कर हमला करना शुरू कर दिया|  ख़बरों के मुताबिक खवासपुर तख्त गांव में मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे जामो थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी जय महत्त्व के पुत्र तारकेश्वर कुमार के शादी में आए बरातियों की गाड़ियों की काफिला खवासपुर तख्त गांव में आने से रोक दिया गया| शोरगुल की आवाज सुन उस मोहल्ले के आसपास के लोग बीच बचाव करने आए तो छात्र और अन्य जगहों से ईंट-पत्थर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए| घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात महाराजगंज, एसडीओ मंजीत कुमार, डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर अभिनंदन कुमार मंडल, बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआई अनिरुद्ध सिंह, गोरियाकोठी थानाध्यक्ष व जामो थानाध्यक्ष समेत कई थानों की पुलिस पदाधिकारी एवं जिला पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई आश्वासन दिया|

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.