हथियार आपूर्ति गिरोह के सात अपराधी गिरफ्तार, कई अद्धनिर्मित हथियार जब्त

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, गढ़वा: झारखंड में गढ़वा पुलिस ने कांडी थाना के भरत पहाड़ी गांव से हथियार आपूर्ति गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कई अर्द्धनिर्मित हथियार भी बरामद हुये हैं। गिरफ्तार अपराधी गढ़वा एवं पलामू जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहनेवाले हैं। इसमें पलामू जिला के हैदरनगर थाना के पंसा गांव निवासी विवेक कुमार सिंह, रवि कुमार मेहता, राणाडीह गांव के प्रिंस कुमार सिंह, पांडु थाना के डाला गांव निवासी रंजन कुमार सिंह, गढ़वा जिले के  कांडी थाना के बलियारी गांव के लालमोहन दूबे, भरत पहाड़ी गांव के रामचेला रजवार, बरडीहा थाना के बरडीहा निवासी अगस्त विश्वकर्मा के नाम शामिल है। इनके पास से बरामद किये गये हथियारों में से अधिकांश अर्द्धनिर्मित हथियार हैं।

गढ़वा के एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि पकड़े गये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। लेकिन इसकी गुप्त सूचना समय पर गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोतरे को मिल गयी, जिसके कारण एक बड़ी आपराधिक घटना होने से टल गयी। उन्होंने बताया कि गढ़वा एसपी को गुप्त सूचना मिली कि कांडी थाना के भरत पहाड़ी गांव में कुछ अपराधी एकत्र होकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके आलोक ने एसपी के निर्देश पर त्वरित कारवाई करते हुये कांडी थाना से एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल के लोग जब भरत पहाड़ी गांव में रामचेला रजवार के घर पहुंचे, वहां तीन लोगों को एक बाईक से बोरा में भरकर सामान ले जाते देखा गया। पुलिस को देखते ही तीनों बाइक लेकर भागने लगे।लेकिन पुलिस ने तुरंत उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। उनके पास से तलाशी में बोरे से हथियार बरामद किया गया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि  उनके चार साथी जंगल में छुपे हुये हैं।

पुलिस ने इसपर कारवाई करते हुये उक्त चारों को जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों ने हथियार आपूर्ति में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये कहा कि वे इस हथियार को पलामू जिले के हैदरनगर थाना के पंसा गांव में ले जा रहे थे। वे इस अर्द्ध निर्मित हथियार को वहां मरम्मत कराकर नये हथियार बनवाकर इसका कारोबार करते।पुलिस ने सभी गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी रामावतार, एसआई राहुल कुमार, रौबिनसन मुंडरी, हवलदार विवेक कुमार चौधरी, आरक्षी महेंद्र कुमार साव, सोहन प्रसाद सिंह, मधु राम, हीरा उरांव, मान सिंह मुंडा, लालमोहन सिंह व राजकमल शुक्ला शामिल थे।

बरामद हथियार
पुलिस द्वारा बरामद हथियार में 315 बोर का एक एकनाली बंदूक, सात चक्रीय अर्द्धनिर्मित देशी रिवॉल्वर, डबल बैरल अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा, 12 बोर का अर्द्धनिर्मित चार देशी कट्टा एवं देशी कट्टा बनाने का 14 सामान, 12 पीस अर्द्धनिर्मित ट्रिगर, 11 हजार नगद, मोबाइल शामिल है।

Share This Article