पाकुड़ के महेशपुर में दो बाइक सहित सात बोटा लकड़ी जब्त

City Post Live

पाकुड़ के महेशपुर में दो बाइक सहित सात बोटा लकड़ी जब्त 

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: महेशपुरपुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर  रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के बीरकिटी गाँव के पास तस्करी कर ले जायी जा रही लकड़ी के बोटे लदी दो बाइक जप्त किया है । थाना प्रभारीउमाशंकर सिंह ने बताया कि हमें पता चला था कि रात में कुछ लोग हाथीमारा गाँव होकर तस्करीकी लकड़ी पश्चिम बंगाल ले जाएँगे ।हमने घेराबंदी कर बीरकिटी गाँव के पास बाइक से लकड़ी लेकर आ रहे दो बाइक वालों को रूकने का इशारा किया ।पुलिस को देखते ही दोनों लग लकड़ी लदी बाइक छोड़ कर खेतों की ओर भाग गए।दोनों बाइक पर कुल सात बोटा लकड़ियाँ लदी थीं।जिन्हें जप्त कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।

 

TAGGED:
Share This Article