सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के धुर्वा थाना पुलिस ने सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जुआरियों में प्रिंस कुमार उर्फ लाली, राकेश पांडे बंशीधर शर्मा, जनमजय गोप, शैलेश सिंह ,राधाकृष्णन और दिलीप साहू शामिल हैं। इनके पास से 11 लाख 53 हजार रुपये नकद, चार ताश के पत्ते और 8 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धुर्वा डैम साइड क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व द्वारा जुआ खेला जा रहा है। सूचना के बाद गुरुवार देर रात एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
टीम का नेतृत्व एएसपी हटिया विनीत कुमार कर रहे थे। टीम डैम साइड स क्वार्टर नंबर डीटी 988 के पीछे स्थित अल्लुमा घर में जुआ खेला जा रहा है जिसकी घेराबंदी कर छापेमारी की गई हॉल के अंदर ताश के पत्ते और भारी मात्रा में रुपए लेकर जुआ खेलते हुए पाया गया जुआ खेल रहे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन छापेमारी टीम द्वारा सभी को पकड़ लिया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और सिटी एसपी सौरभ मौजूद थे।