सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बाबा के द्वारा शिष्या को भगाकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज होने के 20 दिनों के बाद आरोपी बाबा को शिष्या के साथ मोतिहारी जिले के चकिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव में शांति गुरुकुल राघवेंद्र आश्रम नाम से रामाधार चौरसिया आश्रम चलाता था और सत्संग का काम करता था।
आरोप है कि गांव के ही एक छात्रा को बाबा रामाधार चौरसिया ने कथा वाचिका बनाने की बात कह बहला-फुसलाकर 21 अप्रैल को लेकर फरार हो गया था। परिजनों ने उसी समय भगवानपुर थाना में रामाधार चौरसिया पर छात्रा को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। बरामदगी के बाद शिष्य ने आरोप लगाया था कि कथा वाचिका बनाने की बात कह उसे ले जाया गया और वह उसके साथ गलत किया जा रहा था।
पुलिस ने छात्रा का मेडिकल जांच कराई और कोर्ट में भी 164 का बयान दर्ज कराया है। गिरफ्तार बाबा झूठे मामले में फंसाने की बात कही है। जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाबा पर शिष्य को कथा वाचिका बनाने की बात कह बहला फुसलाकर भगाया गया था और उसके साथ गलत किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।