खेत में युवती का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों सूबे में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. एक के बाद एक आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में खबर पूर्णिया जिले से सामने आई है जहां, एक युवती का शव खेत में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. वहीं, युवती की पहचान नूरेसा (16 वर्ष) के रूप में हुई है. यह घटना जिले के बायसी थाना के डंगरहा घाट के पास की है.

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतका 17 जून को ही अपने बहन के घर बालूगंज गई थी. उसके बाद रात में खा पीकर तीनों बहन सो गईं. वहीं, सुबह में नूरेसा घर से गायब थी. जिसके बाद उसकी खोज करने पर उसके शव को डंगराहा घाट के पास बरामद किया गया. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. खबर के मुताबिक, मृतका के हाथ में मेहंदी से अहमद का नाम भी लिखा हुआ था.

वहीं, इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवती के गले में दुपट्टा लपेटकर, उसका गला दबाकर हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है. वहीं, मृतका के पिता अब्दुल रशीद के बयान पर बायसी थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. साथ ही परिजन ने आरोपी के गिरफ़्तारी की मांग की है.

Share This Article