सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र नवटोल की है। उक्त मामले में जहां मृतका के मायके वाले पीट-पीटकर एवं गला दबाकर हत्या की बात बता रहे हैं वही ससुराल पक्ष के लोग इसे स्वाभाविक मौत करार दे रहे हैं। मृतका की पहचान तेघरा अनुमंडल क्षेत्र के मंसूरचक थाना अंतर्गत नवटोल निवासी रमेश पासवान की पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बछवारा थाना क्षेत्र के आरवा निवासी रंजीत पासवान ने अपनी पुत्री प्रीती कुमारी की शादी मंसूरचक थाना क्षेत्र के नवटोल निवासी रमेश पासवान से वर्ष 2018 में की थी।
शादी के बाद से ही परिवार की माली हालत को देखते हुए प्रीति कुमारी अपनी सास के साथ मजदूरी के लिए भी जाया करती थी लेकिन रमेश पासवान के द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट की किया जाता था । बीती रात भी किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद रमेश पासवान ने प्रीति कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा छानबीन में जुट गई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट